कोहरे के कारण बरेली में भीषण हादसा, आपस में टकराए सात वाहन, 26 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। नैनीताल हाईवे पर गांव जादौंपुर के पास घने कोहरे की वजह से सात वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं समेत 26 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने वाहन हटाकर खाली कराया।

हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब शहर में तो कोहरा नहीं था, लेकिन देहात क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पहले एक कार पीछे से दूसरे वाहन से टकराई, फिर इसके बाद और कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक निजी मेडिकल कॉलेज की बस भी शामिल थी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और गांव के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे।

घायलों को तुरंत ही पुलिस ने अस्पताल भेजा। कुछ वाहन पलटने के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने समय रहते दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य किया। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ और पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाकर घायलों को अस्पताल भेजा। सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News