गुजरात में 3 वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर, 38 लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 10:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी के पास एक बड़े सड़क हादसे में तीन गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 38 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना अंबाजी और दांता के बीच हुई, जिसमें एक लग्जरी बस और दो अन्य वाहन शामिल थे।
घायलों को इलाज के लिए दंता के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 32 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: 38 people were injured after three vehicles, including a bus, collided with each other near Ambaji. All the injured were taken for treatment. pic.twitter.com/WeqFFqghgb
— ANI (@ANI) November 9, 2024
गुजरात में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा था। इससे पहले सोमवार को भी बनासकांठा में एक सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। यह हादसा अंबाजी मंदिर से लौट रही एक बस के पलटने से हुआ था, जिसमें 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।