ड्रग तस्करी मामला दर्ज, जांच जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़, 27 जनवरी- (अर्चना सेठी) हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने अपराध जांच एजेंसी, बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पर एक व्यक्ति को नशा तस्करी के मामले में झूठा फंसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि भिवानी जिले के तोशाम निवासी शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि आरोपी एएसआई मनोज कुमार उसे पुलिस थाना, सेक्टर-6, बहादुरगढ़ में दर्ज एक नशा तस्करी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस संबंध में आरोपी एएसआई पहले भी 2 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर ले चुका है और बाकी रिश्वत लेने के लिए उस पर दबाव बना रहा है।
शिकायतकर्ता, जो और रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने इस संबंध में सतर्कता ब्यूरो से सम्पर्क किया। मामला संज्ञान मंे आने के बाद फरीदाबाद इकाई की विजिलेंस टीम ने तथ्यों की जांच करने के बाद जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए रेड की। लेकिन आरोपी एएसआई फरार हो गया।
आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना रोहतक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित