डीआरआई ने जब्त किए 2,000 रुपए के जाली नोट, कर्नाटक चुनाव में होने थे इस्तेमाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 12:13 AM (IST)

हैदराबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय( डीआरआई) ने बांग्लादेश से तस्करी कर देश में लाए गए करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 2,000 रुपए के जाली नोट जब्त किए हैं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन जाली नोटों को असली मुद्रा से बदलकर इनका इस्तेमाल कथित रूप से कर्नाटक में किया जाना था, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। 

कर्नाटक में12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। आरोपियों को शनिवार को सुबह आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के निकट ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस( हावड़ा से हैदराबाद जाने वाली) से पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति से उन्हें ये जाली भारतीय मुद्राएं मिली थीं। व्यक्ति कथित रूप से इन्हें बांग्लादेश से लेकर आता था और उन्हें पश्चिम बंगाल के फरक्का में सौंपता था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News