DRDO ने पोखरण फायरिंग रेंज से किया एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम का सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 07:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज(पीएफएफआर) में सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी155 मिमी/52 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) का परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि ये परीक्षण सफल रहा। डीआरडीओ के मुताबिक, ये परीक्षण 26 अप्रैल से 2 मई 2022 के बीच किया गया। 
PunjabKesari
उन्नत आर्टिलरी गन सिस्टम परियोजना डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई एक आधुनिक 155 मिमी तोप है। इसे पुरानी आर्टिलरी गन की जगह के लिए बनाया जा रहा है। इस तोप को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इसका वजन 18 टन है। डीआरडीओ द्वारा विकसित 155मिमी की ATAGS का पहला फायर 2016 में किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News