ट्रेन में शराब पी, फिर लड़की बुलाई, सस्पेंड हुए 3 रेलवे कर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे के टेक्निकल विभाग से जुड़े 3 टेक्निकल कर्मियों के खिलाफ असिस्टेंट टेक्निकल एसी राहुल कुशवाहा ने ट्रेन के एसएलआर कार बोगी में सिगरेट-शराब पीने और लड़की लाने की शिकायत एसएसई को भेजी थी। रिपोर्ट सीनियर डिवीजनल इंजीनियर (सीनियर डीईई) को भेजे जाने पर तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया है। अब जिन अफसरों के खिलाफ आरोप लगे हैं उनको चार्जशीट जारी कर जवाब-तलब किया जाएगा।

शिकायतकर्ता ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) भेजी गई शिकायत में लिखा कि ट्रेन नंबर (12204/03) गरीब रथ एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान सीनियर टेक्नीशियन-1 ओम प्रकाश, सीनियर टेक्नीशियन-2 अजय कुमार और सीनियर टेक्नीशियन-1 राजविंदर सिंह अमृतसर ने पावर कार में पैसे लेकर यात्री को बैठाया। यही नहीं, सिगरेट-शराब का सेवन किया। इसके बाद इन्हीं में से एक सीनियर टेक-1 ने पावर कार खाली कराने के बाद लड़की लेकर अंदर गया। जब इसका शिकायतकर्ता ने विरोध किया गया तो धमकी दी गई कि 14 जनवरी को एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के रोस्टर से निकलवा देंगे। 2 महीने तक इन सीनियर टेक अफसरों के साथ चलना है और इस तरह के इल्लीगल कामों में फंसना नहीं चाहता जिससे नौकरी खतरे में पड़े। फिलहाल सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद अब रेलवे जांच में सारे तथ्य सही पाए जाने पर बड़ा एक्शन लेने के मूड में है। चूंकि कर्मचारियों ने रेलवे के नियमों की धज्जियां तो उड़ाई तो है ही साथ ही छवि भी खराब की है।

PunjabKesari

पावर कार में बनाई गई वीडियो में यात्री ने कहा- 200 रुपए लिए

बता दें कि पॉवर कार में एक यात्री का 15 सेकंड का वीडियो भी बनाया गया है जिसमें पूछने पर यात्री बता रहा है कि छपरा तक के लिए 200 रुपए लिए गए। हालांकि पूछने वाला इसमें नजर नहीं आ रहा। वहीं दूसरा वीडियो 34 सेकंड का है जिसमें कर्मचारी बात कर रहे कि अभी तो शिवान है, छपरा है। बहुत माल हमारे पास आएगा। बोले हैं, उसको मिनिमम सर्व करके दे दीजिए। आप साथ दीजिए बस।

एसएसई की रिपोर्ट के बाद 48 घंटे में एक्शन... शिकायतकर्ता ने बीते

• शिकायत झूठी और पूरी तरह से गलत है। इसमें हमारा कोई रोल नहीं है। 

11 जनवरी को 3 सीनियर टेक अफसरों के खिलाफ ट्रेन की पावर कार बोगी में इल्लीगल हरकते करने की शिकायत एसएसई को की थी। जिसके बाद रिपोर्ट सीनियर डीईई फिरोजपुर को भेज दी गई। 48 घंटे रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले टेक्निकल विभाग से जुड़े कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। यह एक्शन लिए जाने के बाद रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी अफसर-कर्मी की मनमानी नहीं चलने वाली है।

• असिस्टेंट टेक एसी की शिकायत पर 3 कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। रेलवे की यह कार्रवाई सराहनीय है। लेकिन पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाए, जिससे अंदरखाते जो भी अफसर-कर्मी इस तरह के काम में संलिप्त है वह चेहरे भी सामने आ सकें। पावर कार बोगी में सिगरेट पीया जा रहा है ऐसे में यदि आगजनी की घटना हुई तो कौन जिम्मेदार होगा। ऐसे मामले में अफसरों को चाहिए कि टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाए। जितने भी एसी के लोग हैं, रेलवे के खजाने को बचाने के लिए सभी एयर कंडीशन स्टाफ सेवाओं का उपयोग किया जाना चाहिए। इनकी चेकिंग के लिए उच्च अफसरों की अचानक पावर कार में छापेमारी समय-समय पर होनी चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News