मनमोहन के बाद पिता एमजी वैद्य का बयान-पिछड़ों को मिले आरक्षण की समीक्षा हो

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली : आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण को लेकर अपने बयान पर भले ही सफाई दे दी हो, लेकिन उनके पिता और संघ के प्रवक्ता तथा बौद्धिक प्रमुख रह चुके एमजी वैद्य ने कहा है कि एससी-एसटी के अलावा बाकी जातियों को मिले आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। वैद्य ने कहा कि एससी-एसटी के लिए आरक्षण आवश्यक है क्योंकि अभी भी उन जातियों की स्थिति ठीक नहीं है। अन्य जातियों को जो आरक्षण है, उनको उसका लाभ हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा के लिए एक निष्पक्ष समिति बनना चाहिए। 

मनमोहन वैद्य के बयान पर बवाल 
गौरतलब है कि आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कल कहा था कि संविधान निर्माता बी.आर. अंबेडकर ने भी आरक्षण के हमेशा जारी रहने का समर्थन नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि अंबेडकर ने कहा कि आरक्षण का हमेशा जारी रहना सही नहीं है, इसकी एक समयसीमा होनी चाहिए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बिहार चुनाव से ठीक पहले आरक्षण नीति की समीक्षा की जरूरत होने की ऐसी ही टिप्पणी की थी। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News