तालिबान का दावा: पाकिस्तानी सैन्य हमले में 12 अफगानी मारे गए, 100 से अधिक घायल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:54 PM (IST)
International Desk: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में पाकिस्तानी सैन्य हमले में कम से कम 12 नागरिक मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी तालिबान के हवाले से दी। तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने X (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी बलों ने सुबह जल्दी हल्के और भारी हथियारों से स्पिन बोल्डक पर हमला किया। मुजाहिद ने बताया कि अफगानी बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, उनके पोस्ट और केंद्र कब्जे में आए, हथियार और टैंक अफगानी बलों के हाथ लगे और अधिकांश सैन्य प्रतिष्ठान नष्ट हो गए।
तालिबान अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव सुबह 4 बजे शुरू हुआ और लगभग 8 बजे तक चला। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस संघर्ष में दोनों ओर के सैनिकों और नागरिकों को नुकसान पहुंचा और आसपास के आवासीय क्षेत्रों में भी तबाही हुई। कंधार के मेडिकल स्टाफ ने कहा कि कम से कम 25 शव और 80 से अधिक घायल अस्पतालों में लाए गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह घटना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के बढ़ने के बीच हुई है, जिसमें हाल के दिनों में कई झड़पें और हवाई हमले शामिल हैं।
तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह अफगानी बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 अन्य घायल हुए। इसके अलावा 20 पाकिस्तानी सुरक्षा चौकियां नष्ट कर दी गईं और कई हथियार कब्जे में लिए गए। मुजाहिद ने यह भी दावा किया कि अफगानिस्तान में ISIS-K पर जीत के बाद यह समूह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अपने ठिकाने स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया ISIS-K हमले पाकिस्तान के इन ठिकानों से संचालित किए गए और पाक सरकार से अनुरोध किया कि प्रमुख ISIS-K सदस्यों को काबुल को सौंपे।
