19 दुल्हनों से बनाए संबंध, बेडरूम में हिडन कैमरा... दुबई के दोस्तों के भेजा प्राइवेट वीडियो, फिर ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी रचाई—वो भी सिर्फ दहेज के लालच में। नई दुल्हन से न केवल दहेज लिया बल्कि उस पर अमानवीय जुल्म भी ढाए।

सुहागरात पर हिडन कैमरा!

पीड़िता ने बताया कि सितंबर 2024 में उसकी शादी सैयद इनामुल से हुई थी। उसने अपनी पहली शादी छुपाई थी। सुहागरात पर ही उसने छिपे कैमरों से अंतरंग वीडियो बना लिए और इन्हें दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों तक भेज दिया।

ब्लैकमेल और जबरन संबंध

आरोप है कि पति रोजाना नए वीडियो बनाता और फिर पत्नी को ब्लैकमेल करता। इतना ही नहीं, उसने दुल्हन को अपने दोस्तों संग सोने पर मजबूर करने की भी कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, सैयद के पहले से ही 19 महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह खुलेआम इस बात का दावा करता था।

दहेज में बाइक, सोना और कैश

पीड़िता ने बताया कि शादी धूमधाम से हुई थी और सैयद को यामाहा बाइक, 340 ग्राम सोने के गहने और नकद दहेज दिया गया था। इसके बावजूद वह उसे प्रताड़ित करता रहा।

पुलिस कर रही तलाश

जब हालात असहनीय हो गए तो पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News