ऑफ द रिकॉर्डः राजनीति में आना चाहते हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के बेटे शौर्या

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आजकल उत्तराखंड में युवा भाजपा नेता का उदय कइयों के लिए चिंता का सबब बन गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे शौर्या डोभाल राजनीति में आने के इच्छुक हैं जिसके बाद कई नेता भयग्रस्त हो गए हैं। इस बात को लेकर अफवाहों का दौर जारी है कि युवा डोभाल अगले साल उत्तराखंड से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। वर्तमान में शौर्या डोभाल भाजपा की हाई प्रोफाइल थिंक टैंक इंडिया फाऊंडेशन नाम का एन.जी.ओ. राम माधव के साथ चलाते हैं।
PunjabKesari
 वहीं वह आजकल राज्य में पार्टी की बैठकों में भी आ रहे हैं। इसके अलावा वह बुलंद उत्तराखंड अभियान के तहत यहां बेमिसाल गढ़वाल नाम का प्रोजैक्ट भी चला रहे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस विकास कार्यों पर है पर इसे जूनियर डोभाल के राजनीतिक करियर के लान्चिंग पैड की तरह ही देखा जा रहा है।
PunjabKesari
इस संबंध में शौर्या डोभाल का कहना है कि वह राजनीति में नहीं आ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके भाजपा उत्तराखंड के नेता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वह आजकल उत्तराखंड में अपना ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News