जिनपिंग के साथ डोभाल की बैठक बेनतीजा, चीन की सरकार पर बढ़ रहा आंतरिक दबाव

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 07:52 AM (IST)

पेइचिंग: ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लेने पहुंचे भारतीय एन.एस.ए. अजीत डोभाल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही।

डोकलाम को लेकर पिछले 2 महीनों से भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अजीत डोभाल के साथ हुई बातचीत में भी इस विवाद को खत्म करने का कोई हल नहीं निकल सका है। डोकलाम में जारी विवाद चीन के राजनीतिक नेतृत्व के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है।

ईस्ट और साऊथ चाइना सी में तमाम अंतर्राष्ट्रीय दबाव को खारिज कर अपनी मनमर्जी चलाने वाले चीन का दबाव भारत पर बेअसर रहा है। भारत डोकलाम से एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में चीन की सरकार पर डोकलाम को लेकर आंतरिक दबाव बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News