Shirdi: डबल मर्डर से दहल गया शिरडी, साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारी की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 11:23 AM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के शिरडी में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई है। साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला सोमवार सुबह उस समय हुआ जब तीनों अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे।
तीन अलग-अलग जगहों पर हमला, दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने तीनों पर अलग-अलग स्थानों पर हमला किया।
- कर्डोबा नगर चौक में सुभाष साहेबराव घोडे पर हमला हुआ।
- साकोरी शिव इलाके में नितीन कृष्णा शेजुल को बदमाशों ने घेर लिया और चाकू मारकर हत्या कर दी।
- तीसरे युवक, कृष्णा देहरकर, पर भी हमला किया गया, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
हमलावर फरार, पुलिस कर रही जांच
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों का मृतकों से कोई पुरानी रंजिश थी या नहीं।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, गंभीर रूप से घायल कृष्णा देहरकर का इलाज अस्पताल में जारी है।
इस दोहरे हत्याकांड से शिरडी में दहशत का माहौल है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।