बेंगलुरू से डबल मर्डर का मामला सामने आया, पूर्व कर्मचारी ने कंपनी के CEO और MD को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 11:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बेंगलुरु में मंगलवार को एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने कथित तौर पर दिनदहाड़े कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान एयरॉनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी फणीन्द्र सुब्रमण्या और सीईओ वीनू कुमार के रूप में हुई है। घटना यहां अमृताहल्ली में पंपा एक्सटेंशन में हुई।
पुलिस के मुताबिक, फेलिक्स नाम का आरोपी एयरॉनिक्स का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है और अब फरार है। डीसीपी (उत्तर-पूर्व) लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि आरोपी ने एयरॉनिक्स कार्यालय में घुसकर एमडी और सीईओ पर "धारदार वस्तु" से हमला किया। अस्पताल ले जाते समय दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, फेलिक्स पहले एयरोनिक्स में काम करता था, लेकिन उसने अपनी कंपनी बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये तलाश अभियान चला रही है।