Double Discount offer : आज से लागू हुए ये नए ऑफर, अब शॉपिंग और बचत दोनों होगी साथ- साथ, जानें कितना सस्ता मिलेगा सामान

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 सितंबर की सुबह से ही देशवासियों को दोहरा फायदा मिलना शुरू हो गया है। एक तरफ सरकार ने कई ज़रूरी चीज़ों पर GST दरों में कटौती की है, वहीं दूसरी तरफ Amazon-Flipkart सहित कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर बड़ी सेल की शुरुआत हो चुकी है। एक ही दिन से शुरु हुए इन दोनों ऑफर्स से लोगों को डिस्काउंट का डबल डोस मिलेगा, जिससे उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ थोड़ा हल्का होगा। 

पीएम मोदी ने रविवार शाम को देश को संबोधित करते हुए 22 सितंबर से "GST बचत उत्सव" की शुरुआत की घोषणा की है। इस उत्सव के तहत कई इलेक्ट्रॉनिक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर GST की दरों में कमी की गई है।

PunjabKesari

डेली यूज़ की चीज़ें और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते

GST काउंसिल की हाल ही में हुई बैठक में लगभग 99 % डेली यूज़ की वस्तुओं पर GST दरों को कम करने का फैसला लिया गया है। इस लिस्ट में UHT दूध, ब्रेड, आइसक्रीम और अन्य खाने-पीने के सामान शामिल हैं। इसके अलावा बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टीवी, AC और डिशवॉशर पर भी GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। यह बदलाव आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

ऑनलाइन सेल पर भी बंपर डिस्काउंट

Amazon और Flipkart पर 23 सितंबर से बड़ी सेल शुरू हो रही है, हालांकि कई ग्राहकों के लिए इसका अर्ली एक्सेस 22 सितंबर से ही शुरू हो चुका है। इस सेल में लगभग सभी श्रेणियों के उत्पादों पर शानदार छूट मिल रही है। GST में कटौती के बाद कई सामानों की कीमतें और भी कम हो गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भारी बचत हो रही है।

उदाहरण से समझें कैसे होगा फायदा

मान लीजिए एक AC का बेस प्राइस ₹40,000 है। सेल के दौरान इस पर 20% का डिस्काउंट मिलता है, यानी की इस पर 8,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इससे AC का दाम ₹32,000 हो जाएगा। पहले इस पर 28% GST लगता था, लेकिन अब यह घटकर 18% हो गया है। ₹32,000 पर 18% GST जोड़ने के बाद AC की कुल कीमत ₹37,760 हो जाएगी। इस तरह ग्राहकों को सीधे तौर पर ₹2,240 का फायदा होगा।

स्मार्टफोन्स और एप्लायंसेज पर भी स्पेशल ऑफर्स

इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। Samsung, Apple iPhone, Google Pixel, Realme, और Xiaomi Redmi जैसे ब्रांड्स पर भारी छूट दी जा रही है। ध्यान रहे कि स्मार्टफोन्स पर GST दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा किचन और होम एप्लायंसेज पर भी कंपनियों ने बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है, जिससे घर का सामान खरीदना अब और भी किफायती हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News