1 लाख 64 हजार 550 करोड़ रुपए का किया दान, अब भी बची है इतनी दौलत, जानें कौन है ये अमीरजादे

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 10:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा लगातार गैर-लाभकारी संगठनों को दान करती रहती हैं। 2019 से अब तक, उन्होंने अपनी 35.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति में से 19 बिलियन डॉलर से अधिक दान किए हैं।

सेंटर फॉर इफेक्टिव फिलैंथ्रोपी (CEP) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह सालों में मैकेंजी ने 2,000 से अधिक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशंस को आर्थिक मदद दी है। इससे संगठनों को न केवल अपने कामकाज के लिए बजट बढ़ाने में मदद मिली, बल्कि उन्हें जरूरी चीजें खरीदने, नए कर्मचारियों को काम पर रखने और उन्हें उचित वेतन देने का मौका भी मिला।

मैकेंजी को मिली थी अमेजन में 4% हिस्सेदारी

2019 में जेफ बेजोस से तलाक के बाद, मैकेंजी को तलाक के समझौते के रूप में अमेजन में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली थी, जिसकी कीमत उस समय करीब 36 बिलियन डॉलर थी। बेजोस और स्कॉट की शादी 25 साल तक चली थी। तलाक के बाद, मैकेंजी ने अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा दान करने की शपथ ली थी।

2,450 से ज्यादा NGOs को मिल रही मदद

फोर्ब्स के मुताबिक, मैकेंजी की नेटवर्थ अब 32 बिलियन डॉलर (करीब 277,027 करोड़ रुपये) है। वह पूरे दुनिया में 2,450 से अधिक संगठनों को मदद देती हैं, जो हेल्थ, एजुकेशन, अफोर्डेबल हाउसिंग, इमिग्रेशन जैसे अहम मुद्दों पर काम कर रहे हैं। मैकेंजी ने कहा था कि, "मुझे जिन लोगों की परवाह है, उनसे मुझे पूछने की जरूरत नहीं है कि मुझे उनके लिए क्या करना चाहिए, मैं जो कुछ भी कर सकती हूं, वह उनके साथ शेयर करती हूं।"

एलन मस्क ने किया था डोनेशन पर कमेंट

हाल ही में, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने मैकेंजी के डोनेशन पर टिप्पणी की थी। उन्होंने इसे 'चिंताजनक' बताते हुए कहा था कि मैकेंजी का ध्यान वैश्विक मुद्दों जैसे नस्लीय समानता, प्रवासियों के अधिकारों और LGBTQ के बजाय इन्हीं मुद्दों पर ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News