एक्स-ग्रेसिया राशि 1 करोड़ रुपये की

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:06 PM (IST)


चंडीगढ़, 8 फरवरी (अर्चना सेठी) पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है। रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहितर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार सैनिकों, शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। एक्स-ग्रेसिया राशि में 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये की वृद्धि उनकी कुर्बानियों के प्रति राज्य सरकार के सम्मान और आभार को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की अपने सशस्त्र बलों की कुर्बानियों को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अब तक शहीद सैनिकों के 24 परिवारों को इस बढ़ी हुई वित्तीय सहायता का लाभ मिल चुका है।

मंत्री ने बताया कि एक्स-ग्रेसिया बढ़ाने के अलावा सरकार द्वारा कई अन्य कल्याणकारी उपाय भी लागू किए गए हैं, जिनमें दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेसिया राशि को उनकी अक्षमता के आधार पर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये तक करना शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News