डोनाल्ड ट्रंप के फिर बदले सुर, कहा- भारत पर 100% टैरिफ लगाया जाए! जानें क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने यूरोपीय संघ (EU) से कहा है कि अगर रूस पर दबाव डालना है तो भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाए। ट्रंप का यह बयान इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सकारात्मक बातें कही थीं।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पडे़गा टैरिफ

पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त - ट्रंप

ट्रंप ने बुधवार (10 सितंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और जल्द ही भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत होगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रुकावटों को दूर करने के लिए चर्चा जारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले हफ्तों में पीएम मोदी से बातचीत कर दोनों देशों के लिए समाधान ढूंढना आसान होगा।

ट्रंप की EU को दी गई सलाह

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यूरोपीय संघ से कहा, 'जब तक भारत और चीन रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करते, तब तक टैरिफ जारी रखे जाएं।' उन्होंने भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की भी सलाह दी। हालांकि, उनके एक अधिकारी ने साफ किया कि अमेरिका तभी ऐसा कदम उठाएगा जब यूरोपीय देश भी साथ देंगे।

पीएम मोदी की ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया

ट्रंप की पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमेरिका को भारत का करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार बताया। साथ ही, कहा कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही बातचीत दोनों देशों की साझेदारी की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।

भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद

भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है। ट्रंप ने भारत पर पहले 25% टैरिफ लगाया था और बाद में इसे बढ़ाकर 50% कर दिया। अमेरिका को भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति है और ट्रंप कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News