भारत में Tesla की एंट्री नहीं चाहते Donald Trump, बोले- मस्क कार बनाते हैं तो हमारे साथ अन्याय होगा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने टेस्ला के CEO एलन मस्क से एक इंटरव्यू में कहा कि टेस्ला की भारत में कार निर्माण की योजना गलत है। ट्रंप का कहना था कि भारत में अमेरिकी उत्पादों पर 100% टैरिफ लगता है, जिससे अमेरिकी कंपनियों के लिए वहां कारोबार करना बेहद कठिन हो जाता है। ट्रंप ने इसे "अनुचित" बताया और कहा कि अगर मस्क भारत में अपना कारोबार स्थापित करने की कोशिश करते हैं, तो यह उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।

यह इंटरव्यू अमेरिकी न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ, जिसमें ट्रंप और मस्क दोनों ने इस मुद्दे पर चर्चा की। मस्क ने भी माना कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर 100% टैरिफ है, जिससे भारतीय बाजार में अमेरिकी कारों की बिक्री लगभग असंभव हो जाती है।

PunjabKesari

भारत में अमेरिकी फंडिंग पर ट्रंप का सवाल
इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी सवाल उठाया कि भारत के चुनावों के लिए अमेरिकी फंडिंग क्यों दी जा रही है, जबकि भारत के पास पहले से ही बहुत पैसा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस तरह की फंडिंग देना समझ में नहीं आता, खासतौर पर तब जब भारत दुनिया के सबसे बड़े टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

मोदी से टैरिफ पर हुई बात
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपनी मुलाकात के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि भारत को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। ट्रंप ने कहा, "मैंने मोदी से कहा कि यदि भारत ने हमारे उत्पादों पर टैरिफ लगाया है, तो हम भी वही टैरिफ उनके उत्पादों पर लगाएंगे।"

PunjabKesari

राष्ट्रपति ट्रंप का बयान-

राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को उद्योगपति एलन मस्क के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मस्क भारत में कार फैक्ट्री लगाते हैं, तो यह "हमारे साथ बड़ा अन्याय होगा।" ट्रंप के इस बयान से भारत में टेस्ला प्लांट लगाने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं।

इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हर देश ने अमेरिका का फायदा उठाया है और सभी ने हमसे ज्यादा टैरिफ वसूला है। खासतौर पर भारत ने। इस दौरान मस्क ने भी माना कि भारत अमरीका से आने वाली बाइक्स पर 100% टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका में भारतीय बाइक्स पर केवल 2.4% टैरिफ लगता है। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क भारत में अपनी फैक्ट्री लगाते हैं, तो यह उनकी पसंद है, लेकिन यह हमारे लिए ठीक नहीं होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News