Dollar vs Rupee : रुपए में दिखी अच्छी रिकवरी, 13 पैसे बढ़कर 86.40 प्रति डॉलर पर हुआ बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क : स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में मजबूती जारी रही और यह 13 पैसे की बढ़त के साथ 86.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा सूचकांक भी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया, जिससे स्थानीय मुद्रा में तेजी आई। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी से रुपये पर दबाव कायम रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.50 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 86.55 के दिन के कारोबार के निचले स्तर तक फिसल गया। कारोबार के दौरान इसने 86.28 के उच्चस्तर को भी छुआ। अंत में रुपया 86.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त है। मंगलवार को रुपया अपने सबसे निचले स्तर से उबरकर 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और नरम अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल के कारण रुपया लगातार दूसरे सत्र में मजबूत हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी रुपये को समर्थन दिया। हालांकि, एफआईआई की निकासी ने रुपये के लाभ को सीमित कर दिया। चौधरी ने कहा कि आगे चलकर अमेरिकी मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने की संभावना है और इससे डॉलर में सुधार हो सकता है, जिससे रुपये पर दबाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापारी आज अमेरिका से सीपीआई डेटा और विभिन्न फेडरल रिजर्व वक्ताओं के भाषणों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये का हाजिर मूल्य 86.25 रुपये से 86.65 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।''
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.87 पर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 224.45 अंक बढ़कर 76,724.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.15 अंक बढ़कर 23,213.20 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 4,533.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।