Dog Attack: आवारा कुत्तों के झुंड ने 10 साल की मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला, पैर पर काटा, VIDEO देख दहल जाएगा दिल
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 10 साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब बच्ची दुकान से लौट रही थी।
कैसे हुआ यह खतरनाक हमला?
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कुत्तों के डर से भाग रही है, लेकिन कुत्ते उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। भागने के दौरान बच्ची सड़क पर गिर जाती है और कुत्ते उसे घेर लेते हैं। इस दौरान पास में खड़े कुछ लोग तुरंत बच्ची की मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं और कुत्तों को भगाते हैं। गनीमत रही कि लोगों ने समय पर पहुंचकर बच्ची को बचा लिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस हमले में बच्ची के पैर पर चोट आई है।
⚠️ मध्य प्रदेश के खरगौन में 10 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला 🐕🦺
— AJAY (@ajaygautamm) August 23, 2025
👉 याद रहे, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को छोड़ दिया जाए…#Khargone #SupremeCourt #StrayDogs #MadhyaPradesh #BreakingNews pic.twitter.com/eKzfViEGBH
प्रशासन पर उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया है। लोग लगातार हो रहे इन हमलों को लेकर प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में, कानपुर, पुणे और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी आवारा कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।