डॉक्टरों ने कायम की मिसाल, महज साढ़े 3 मिनट में निकाली बच्ची के फेफड़े में से 4CM लंबी सुई

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के तंजावुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने  एक रिकॉर्ड किया है। यहां के डॉक्टरों ने 14 साल की बच्ची के फेफड़ों से सुई निकाली है। बताया जा रहा है कि ड्रेसिंग करते समय बच्ची ने सुई निगल ली थी। डॉक्टरों ने महज साढ़े 3 मिनट के अंदर बच्ची के फेफड़ों से चार सेंटीमीटर लंबी सुई (1.5 इंच) निकाल इतिहास रच दिया। 

<

>

साढ़े 3 मिनट में डॉक्टरों ने रचा इतिहास-  

प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने  बताया कि ब्रोंकोस्कोपी नाम की एक लेटेस्ट टेक्नीक की मदद से सुई बाहर निकाली। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुई लड़की के फेफड़े में फंसी हुई है और डॉक्टरों ने इनोवेटिव मेडिकल टेक्निक का उपयोग करके उसे कैसे निकाला।

PunjabKesari

ब्रोंकोस्कोपी क्या होती है-

आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्रोंकोस्कोपी एक मेडिकल प्रोसीजर है। इसकी मदद से एयरवेज को देखने और किसी भी फेफड़ों की स्थितियों के इलाज कर सकते हैं। इसमें ब्रोंकोस्कोप का यूज़ होता है। इसमें एक पतली सी ट्यूब की मदद से आप फेफड़ों के अंदर लाइट और कैमरे के ज़रिए देख सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News