जम्मू में डाक्टरों की प्रदर्शन , नहीं देंगे प्राइवेट अस्पतालों में सेवाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 02:35 PM (IST)

जम्मू: ईएनटी डाक्टर सतीश मेहता की गिरफ्तारी को लेकर नाराज डाक्टरों ने ऐलान किया है कि वे मंगलवार को किसी भी तरह की प्राइवेट सर्विस नहीं देंगे। डाक्टरों ने कहा कि डाक्टर कम्यूनिटी को परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि डा सतीश मेहता के पास ऑपरेशन के लिए आई एक मरीज की बेहोशी की दवा के ओवरडोज से मौत हो गई थी।  


एक प्रेस वार्ता में डाक्टरों ने कहा कि वे लोग मंगलवार को न तो अपनी प्राइवेट सेवाएं देंगे और न ही किसी भी प्राइवेट अस्पताल में मरीजों का चेकअप करेंगे। डाक्टरों ने बाहु प्लाजा से ग्रीन बेल्ट पार्क तक प्रोटेस्ट मार्च निकालने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को परेशान किया जा रहा है। सतीश मेहता और उनकी टीम के हाथों जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। सबको इस बात का दुख है। डाक्टरों ने कहा कि मरीज की देखरेख करते वक्त डाक्अर पूरी तरह से सजग होते हैं और कई बार कोई बुरी घटना हो जाती है पर उसमें डाक्टरों का कसूर नहीं होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News