दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच दिल्ली में एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद के पास गए मरीजों को क्वारनटीन में जाने का आदेश दिया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक दिल्ली में 28 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक देश में कोरोना वायरस से 600 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस 12 लोगों की जान भी ले चुका है।

21 दिनों का लॉकडाउन
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलना है। लॉकडाउन के दौरान देश में कई सेवाओं पर ब्रेक लग चुका है। हालांकि लोगों के लिए जरूरी सेवाओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किए जाने की बात सरकार की ओर से की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News