तमिलनाडु में डॉक्टर की कोरोना से मौत, भीड़ ने कब्रिस्तान में दफनाने का किया विरोध, 20 पर FIR

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर के देश इस समय जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हुए लेकिन फिर भी कुछ लोग उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले सामने आए हैं। हाल ही में कोरोना से चेन्नई में एक डॉक्टर की मौत हो गई थी, जब उसको दफनाने के लिए ले जाया गया, तो वहां कब्रिस्तान के आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

 

क्रबिस्तान के बाहर करीब 50 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने एम्बुलेंस पर हमला बोल दिया। जब भीड़ पर पुलिस काबू नहीं कर पाई तो उन्होंने डॉक्टर के परिजनों से अपील करते हुए शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद डॉक्टर को शहर के दूसरे क्रबिस्तान में दफनाया गया। वहीं इस मामले में अब पुलिस की ओर से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन, हथियार से हमला करने, सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News