Voter Id Card: नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो घबराएं नहीं! चुनाव से पहले बनवा लें इस आसान तरीके से, मिनटों में होगा काम

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इस बार चुनाव आयोग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आपने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है तो यह सही समय है। चुनाव आयोग 30 सितंबर 2025 को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने वाला है और इस बार आपको एक नया, डिजिटल और एडवांस वोटर कार्ड मिलेगा। इसे e-EPIC नाम दिया गया है जो एक सुरक्षित PDF फॉर्मेट में होगा और आप इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकेंगे।

क्या है e-EPIC और क्यों है यह खास?

e-EPIC (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) एक डिजिटल वोटर कार्ड है जिसमें एक खास QR कोड होगा। इस कोड में आपकी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और सीरियल नंबर सुरक्षित रहेगी। आप इसे कहीं भी अपने फोन या कंप्यूटर में दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

इसका मुख्य मकसद फर्जी वोटिंग और डुप्लीकेट कार्ड को रोकना है। इस नए कार्ड में आपकी अपडेटेड जानकारी और नई फोटो होगी। यह डिजिटल होने के कारण हमेशा आपके पास रहेगा भले ही आप फिजिकल कार्ड भूल जाएं।

यह भी पढ़ें: ITR Filling: आईटीआर फाइल करते समय रहें सावधान! गलत जानकारी दी तो हो सकती है इतने साल की जेल, जानें पूरे नियम

वोटर कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

अगर आपका वोटर कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत अप्लाई कर सकते हैं:

: सबसे पहले NVSP (National Voters' Service Portal) या बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जाएं।

: अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें या अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करें।

: 'New Registration for General Electors (Form-6)' का ऑप्शन चुनें।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल के इश्क में दीवानी हुई युवती, ध्यान खींचने के लिए पार की सारी हदें, आपत्तिजनक फोटो वायरल कर...

: फॉर्म में अपनी सभी जानकारी (नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता) सही-सही भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

: फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

: आपके आवेदन की जांच आपके इलाके के Booth Level Officer (BLO) द्वारा की जाएगी।

: अगर सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका वोटर कार्ड बनकर आपके घर भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News