दार्जिलिंग की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की होगी: ममता

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 06:57 PM (IST)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आज पत्र लिखकर अशांत क्षेत्र दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बल न हटाने का अनुरोध किया है। ममता ने दार्जिलिंग के मुद्दे पर  तीसरी सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि यदि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा ,‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में जब इस पर्वतीय क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सात कंपनियों को हटाने का एकतरफा सरकार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी ले रही है।

उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का अभिन्न अंग है और लोगों को मुयधारा में लाने के लिए यहां शांति और विकास के जरिए स्थिति को सामान्य करने में सबको कोशिश करनी चाहिए।’  उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा में मात्र एक सीट हासिल करने के मकसद से राज्य को बांटने के लिए राजनीतिक गेम खेल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News