‘डू नॉट लैंड बॉम्बे…यू लैंड बॉम्‍ब ब्लास्ट’… इस नोट के साथ IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्‍नई से मुंबई जाने वाली IndiGo की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी फ्लाइट के क्रू मेंबर को एक चिट्ठी के ज़रिए मिली है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।  इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

PunjabKesari

ऐसी जानकारी सामने आया है कि चेन्नई से मुंबई वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद शनिवार सुबह 8:40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी घोषित की गई। इंडिगो के क्रू मेंबर को नोट मिला था उसमें लिखा था कि डू नॉट लैंड बॉम्बे…यू लैंड बॉम्‍ब ब्लास्ट। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्लेन को आइसोलेट किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News