Dogs Running Vehicle: बाइक या कार को देखते ही क्यों भौंकने लगते हैं कुत्ते! जानिए उनके पीछे भागने की असली वजह
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सड़क पर चलते हुए आवारा कुत्तों का कार या बाइक के पीछे भागना एक आम नज़ारा है जिससे अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं। कई बार तो ये कुत्ते कुछ किलोमीटर तक पीछा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं? इसके पीछे आपकी नहीं बल्कि आपकी गाड़ी के टायर की एक खास वजह है।
टायर की गंध है असली वजह
वैज्ञानिकों का मानना है कि कुत्तों में सूंघने की क्षमता बहुत तेज़ होती है। जब कोई कुत्ता गाड़ी के टायर पर पेशाब करता है तो वह अपनी गंध वहां छोड़ देता है। यह गंध दूसरे कुत्तों के लिए एक संदेश की तरह काम करती है कि यह इलाका उनका है।
यह भी पढ़ें: Video: लंबे वक्त से बंद था प्लेन का टॉयलेट, दरवाजा खुला तो अंदर का असहनीय सीन को देख एयर होस्टेस...
ऐसे में जब आप किसी और इलाके से गुज़रते हैं जहां के कुत्तों ने आपके टायर पर अपनी गंध छोड़ी हो और फिर आप अपने इलाके में लौटते हैं तो यहां के कुत्ते उस गंध को तुरंत पहचान लेते हैं। उन्हें लगता है कि किसी बाहरी कुत्ते ने उनके इलाके में घुसपैठ की है और वे इसे बर्दाश्त नहीं करते। यही कारण है कि वे अपनी हिफाज़त के लिए आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं।
क्या सिर्फ यही वजह है?
जानवरों के व्यवहार को समझने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक कुत्तों के गाड़ी के पीछे भागने की सिर्फ यही एक वजह नहीं है। इसके पीछे और भी कारण हो सकते हैं:
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में छात्र और पेरेंट्स
➤ बदले की भावना: अगर किसी कुत्ते को गाड़ी से चोट लगी हो या उसके साथी की मौत हुई हो तो वह गाड़ी उनके लिए खतरे का निशान बन जाती है। उस इलाके के कुत्ते जब भी वैसी गाड़ी देखते हैं तो आक्रामक हो जाते हैं और उसका पीछा करते हैं।
➤ खेल या शिकार की प्रवृत्ति: कुछ मामलों में दौड़ते हुए वाहन कुत्तों में शिकार करने या दौड़ने की प्रवृत्ति को जगा देते हैं। ऐसे में वे बिना किसी गुस्से के बस मज़े के लिए भी गाड़ी का पीछा कर सकते हैं।