थाने के बाहर हुई डीजे पार्टी, शराब में धुत पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के दीपनाखेड़ा पुलिस थाने के बाहर शराब पीकर ठुमके लगाना पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि 17 नवंबर की रात को जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में डीजे पार्टी आयोजित की गई। इसके बाद थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर डांस किया गया। मामले की जांच के बाद दीपनखेड़ा पुलिस थाने के कर्मियों को दोषी पाया गया।
 PunjabKesari
जानकारी के अनुसार एसएचओ योगेंद्र परमार का तबादला किया गया था लेकिन बाद में यह निरस्त कर दिया गया। थाने में तैनात पुलिसकर्मी इतना ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने थाने में ही डीजे नाइट का आयोजन किया गया। जिस दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई। जिसके बाद दीपनखेड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, मुख्य आरक्षक हसन अलीम के अलावा दो और आरक्षकों को निलंबित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News