सिर्फ 5 रुपए में मिल रही है 50 हजार की इंश्योरेंस, दिवाली से पहले उठा लें मौके का फायदा

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन की रौनक और दिवाली का जोश पूरे देश में खुशियां बिखेर देता है। लोग अपने परिवार के साथ मिलकर दीप जलाते हैं, मिठाइयों का स्वाद लेते हैं और रंग-बिरंगी रोशनी में झिलमिलाती रात का आनंद उठाते हैं। लेकिन इसी उत्सव के बीच पटाखों की चमक कभी-कभी हादसों में बदल जाती है- जिससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है।

ऐसे में इस दिवाली अपने परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस एक समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है। यह बीमा बेहद कम प्रीमियम में आता है और पटाखों से होने वाले हादसों की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा देता है। आइए जानते हैं किन कंपनियों ने यह सुविधा दी है-

PhonePe का फायरक्रैकर इंश्योरेंस

पिछले साल की तरह इस बार भी PhonePe ने दिवाली के अवसर पर फायरक्रैकर इंश्योरेंस जारी रखा है। केवल ₹11 में आप यह पॉलिसी ले सकते हैं, जिसमें ₹25,000 तक का कवर मिलता है। यह पॉलिसी 11 दिनों के लिए वैध रहती है और पटाखों से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना में मददगार साबित होती है।

CoverSure का दिवाली स्पेशल इंश्योरेंस

फिनटेक कंपनी CoverSure ने भी इस साल दिवाली से पहले एक विशेष फायरक्रैकर इंश्योरेंस लॉन्च किया है। सिर्फ ₹5 प्रीमियम में कंपनी ₹50,000 तक का बीमा कवर दे रही है। इसमें मृत्यु की स्थिति में ₹50,000 और चोट लगने पर ₹10,000 तक का क्लेम शामिल है। यह पॉलिसी 10 दिनों तक प्रभावी रहती है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदी जा सकती है।|

कंपनी के फाउंडर और सीईओ सौरभ विजयवर्गीय के अनुसार, दिवाली के दौरान आग और पटाखों के खतरे को देखते हुए यह बीमा योजना बेहद किफायती और उपयोगी है। उन्होंने कहा- “सिर्फ पांच रुपये में मिलने वाली यह पॉलिसी आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच जैसी है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News