पति-पत्नी के बीच चाय और दूध को लेकर विवाद, घर छोड़कर मायके लौटी नवविवाहित
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 11:02 AM (IST)
नेशनल डेस्क. एक शहरी पति को चाय पीने का शौक था और उसकी गांव से आई नवविवाहित पत्नी को गर्म दूध पसंद था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पति ने पत्नी पर चाय पीने की आदत डालने का दबाव बनाया, जिससे मामला बहस में बदल गया। इस विवाद के बाद पत्नी अपने मायके लौट गई।
शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 35 दंपतियों के बीच काउंसिलिंग हुई। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि एक दंपती का विवाह इसी वर्ष अप्रैल में हुआ था। पति को दिन में कई बार चाय पीने की आदत थी। वहीं पत्नी गर्म दूध पीना पसंद करती थी। पत्नी ने बताया कि वह पति के लिए चाय बनाती है, लेकिन जब वह दूध पीना चाहती थी, तो पति खर्च अधिक होने की बात कहकर उसे चाय पीने का दबाव डालता था।
काउंसिलिंग के दौरान पति ने पत्नी को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में उस पर चाय पीने का दबाव नहीं डालेगा। इसके बाद दोनों ने साथ रहने पर सहमति जताई और विवाद का समाधान कर लिया। यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में सुलह कराकर खत्म किया गया।