दिशा सालियान पोस्टमार्टम में नया खुलासा: न्यूड डेड बाॅडी, दांत गायब...3 साल तक दबाए रखी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। दिशा के मैनेजर सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने दावा किया है कि उन्हें दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की Certified Copy प्राप्त हुई है, और इस रिपोर्ट में कई गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। ओझा के अनुसार, रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिशा का शव नग्न अवस्था में पाया गया था, जो पहले किए गए दावों से मेल नहीं खाता।

ओझा का आरोप है कि मालवनी पुलिस ने जानबूझकर इस रिपोर्ट को 3 साल तक दबाए रखा। उनका कहना है कि रिपोर्ट में गैंगरेप और हत्या के संदेह को मजबूत किया गया है, जिसे पुलिस ने जानबूझकर छिपाया।

नीलेश ओझा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई कुछ प्रमुख विसंगतियों पर भी सवाल उठाए हैं:

  1. पोस्टमार्टम में देरी: रिपोर्ट के अनुसार, दिशा का शव लगभग 60 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जो कि फोरेंसिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है और इससे सबूतों में छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है।

  2. विरोधाभासी चोटें: रिपोर्ट में गंभीर चोटों का उल्लेख है, जिसमें खोपड़ी में फ्रैक्चर और सामने के दांत गायब होने की बात कही गई है। हालांकि, शव का अंतिम संस्कार करने वाली तस्वीरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों में कोई स्पष्ट चोट नहीं दिखाई देती।  

  3. घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं: रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने और भारी रक्तस्राव की बात कही गई है, लेकिन घटनास्थल पर या दिशा के कपड़ों पर खून के धब्बे नहीं मिले, जो पुलिस के पहले के दावे का खंडन करता है।

  4. जालसाजी और हेरफेर का संदेह: रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि शव के कपड़ों की अनुपस्थिति को ठीक से नहीं बताया गया, जिससे हेरफेर का संदेह पैदा हो रहा है।

ओझा ने इन गंभीर विसंगतियों की ओर इशारा करते हुए, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही दिशा सालियान के पिता और ओझा ने इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और आदित्य ठाकरे तथा अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News