कोलजियम की बैठक में हुई जस्टिस केएम जोसेफ के प्रमोशन पर चर्चा

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 12:50 AM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने बुधवार को बैठक करके शीर्ष अदालत में पदोन्नति के लिए उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश के एम जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। न्यायाधीश जोसेफ की पदोन्नति के लिए उनके नाम की सिफारिश कालेजियम द्वारा पहले की जा चुकी है लेकिन केन्द्र ने उनका नाम वापस कालेजियम के पास भेज दिया था।

5 दिन के अंदर दूसरी बार हुई बैठक
कालेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रामचंद्र सिंह झाला को राजस्थान उच्च न्यायालय का स्थाई न्यायाधीश बनाने के लिए उनके नाम की सिफारिश की है। 5 दिन में कालेजियम की यह दूसरी बैठक है। 11 मई को अंतिम बैठक में कालेजियम ने न्यायमूर्ति जोसेफ को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने के लिए उनके नाम की सिफारिश दोहराने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई थी।

कालेजियम में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा तथा पांच वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगाई , न्यायमूर्ति एमबी लोकूर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News