बेंगलुरु मेले में आसमान से बरसी आफत, गिरा 150 फीट ऊंचा रथ, देखें Video
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु के अनेकल तालुक स्थित हुस्कुर मड्डूरम्मा मेले में एक बड़ा हादसा हुआ। तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 150 फीट ऊंचा विशाल रथ असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस दर्दनाक घटना में एक श्रद्धालु की जान चली गई जो रथ के नीचे दब गया था। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
हर साल मार्च में होता है मेला
यह मेला हर साल मार्च महीने में बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। मेले की खास पहचान यहां के विशाल रथ होते हैं जिन्हें गांवों से खींचकर मेले के स्थल तक लाया जाता है। इस बार डोड्डनगामंगला और रायसंद्रा गांवों से रथ लाए गए थे। इन रथों को बैलों, ट्रैक्टरों और जेसीबी मशीनों की मदद से खींचा जा रहा था।
😢 ಹುಸ್ಕೂರು ಜಾತ್ರೆಯಲ್ಲಿ, ದೊಡ್ಡ ನಾಗಮಂಗಲದ ಮತ್ತು ರಾಯಸಂದ್ರ ದ ಎರಡು ತೇರುಗಳು ಮಳೆ ಬಿರುಗಾಳಿಯ ಹೊಡೆತಕ್ಕೆ ಸಿಲುಕಿ ಧರೆಗೆ ಉರುಳಿ ಬಿದ್ದಿದ್ದಾವೆ 🙏🏻 #BengaluruRains pic.twitter.com/ZLV8XM4P5u
— ನಿಶಾ ಗೌರಿ💛❤ (@Nisha_gowru) March 22, 2025
रथ गिरने से मची अफरा-तफरी
हादसे के वक्त भारी भीड़ मौजूद थी। जैसे ही रथ हुस्कुर मड्डूरम्मा मंदिर के पास पहुंचा आसमान में काले बादल घेर आए और अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद मूसलधार बारिश शुरू हो गई जिससे रथ का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते रथ पूरी तरह से गिर पड़ा। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे लेकिन अफसोस की बात है कि एक व्यक्ति रथ के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
ಆನೇಕಲ್ ತಾಲ್ಲೂಕಿನ ಇತಿಹಾಸ ಪ್ರಸಿದ್ಧ ಹುಸ್ಕೂರು ಮದ್ದೂರಮ್ಮ ದೇವಿ ಜಾತ್ರಾ ಮಹೋತ್ಸವಕ್ಕೆ ಆಗಮಿಸುತ್ತಿದ್ದ ದೊಡ್ಡನಾಗಮಂಗಲ ಗ್ರಾಮದ ತೇರು ಉರುಳಿ ಬಿದ್ದಿದೆ #anekal pic.twitter.com/c7F4toAYV1
— Prajavani (@prajavani) March 22, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में रथ गिरते हुए और लोग जान बचाने के लिए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रशासन ने शुरू की जांच
वहीं यह मेला क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है। रथ खींचने की परंपरा गांवों की प्रतिष्ठा से जुड़ी होती है और लोग इसे उत्साह के साथ मनाते हैं लेकिन इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।