मसाज टेबल बने बेड... छोटे-छोटे कमरों से मिलीं आपत्तिजनक वस्तुएं, अंदर चल रहा था 'वो वाला' खेल, बंगाल और नेपाल की लड़कियां...

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने रविवार शाम एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के व्यस्त इलाके समद रोड पर स्थित 'मंगलम कॉम्प्लेक्स' में चल रहे दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की। यहां मसाज के नाम पर देह व्यापार का काला कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से स्पा संचालकों, ग्राहकों और 7 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया है।

फिल्मी अंदाज में बिछाया जाल

पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि 'क्लासिक स्पा' और 'क्लाउड-7 स्पा' में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसे पुख्ता करने के लिए पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक (Dummy Customer) भेजा। जब फर्जी ग्राहक के रूप में गए पुलिसकर्मी से मसाज के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए 2500 रुपये मांगे गए तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया। इशारा मिलते ही पूरी टीम ने कॉम्प्लेक्स को घेर लिया।

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

पुलिस जब स्पा के अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। मसाज टेबल की जगह छोटे-छोटे कमरों में बेड लगे हुए थे। हर सेंटर में करीब 6-6 बेड मिले। कमरों की तलाशी के दौरान कई संदिग्ध सामग्रियां और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं जो देह व्यापार की पुष्टि करती हैं। हिरासत में ली गई 7 लड़कियों में से कुछ नेपाल की और कुछ पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ संबंध बनाओ वरना!' हवस की प्यासी बुआ ने अपनी भतीजी पर रखी गंदी नज़र, मना करने पर...

गिरफ्तारियों का ब्योरा

सीओ तृतीय सर्वम सिंह और एसीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में क्लाउड-7 स्पा का पार्टनर संजय और रिसेप्शनिस्ट पकड़े गए। मौके से 5 ग्राहकों को भी दबोचा गया। छापेमारी के दौरान एक कर्मचारी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटों में इन 11 राज्यों में भारी बारिश मचाएगी तांडव, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी

पुलिस का सख्त रुख

सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि सभी 14 लोगों को सिविल लाइंस थाने लाया गया है। महिला पुलिस की मौजूदगी में युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। अलीगढ़ पुलिस पिछले कुछ दिनों से होटलों और स्पा में चल रहे ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ क्लीन-अप अभियान चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News