रेप केस में तिहाड़ जेल में बंद डायरेक्टर सनोज मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली? CM से की ये मांग

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के निर्देशक सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने कानूनी मामलों और जेल में सुरक्षा को लेकर चर्चा में हैं। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी चर्चित फिल्म बना चुके सनोज मिश्रा इस समय यौन शोषण के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब उन्होंने अपने वकील के जरिए यह सनसनीखेज दावा किया है कि जेल के भीतर उनकी जान को खतरा है और उनसे हर हफ्ते जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।

सनोज मिश्रा ने सीएम से मांगी मदद
इस गंभीर मामले को लेकर सनोज मिश्रा के वकील एपी सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और तिहाड़ जेल के डीजी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मिश्रा पर जेल के अंदर एक नेटवर्क दबाव बना रहा है। उनसे हर हफ्ते एक तय राशि वसूली जा रही है और यदि वह पैसा नहीं देते तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)


कौन हैं सनोज मिश्रा और क्यों हैं जेल में?
सनोज मिश्रा बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से हैं जो विवादों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब उनका नाम एक ऐसे मामले में जुड़ गया है जिससे उनका करियर और छवि दोनों संकट में हैं। साल 2021 में झांसी की एक युवती ने सनोज मिश्रा पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता का कहना था कि सोशल मीडिया के जरिए बातचीत के बाद मिश्रा ने उसे आत्महत्या की धमकी देकर मिलने पर मजबूर किया। फिर दिल्ली के एक रिसॉर्ट में नशीली चीज़ खिलाकर उसका यौन शोषण किया गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा और मिश्रा को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उनकी जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।

जेल में कैसा है माहौल? वकील ने किया खुलासा
मिश्रा के वकील एपी सिंह ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जेल के भीतर आपराधिक गतिविधियां बेखौफ चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अपराधी तत्व जेल के भीतर संगठित नेटवर्क की तरह काम कर रहे हैं और पैसों की उगाही के लिए कैदियों पर दबाव डालते हैं। उनका दावा है कि मिश्रा को बार-बार धमकाया जा रहा है और यह स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

जांच और सुरक्षा की उठी मांग
इस मामले के सामने आने के बाद वकील की ओर से साफ मांग की गई है कि जेल के भीतर चल रही इस कथित वसूली और धमकी की घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही सनोज मिश्रा को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जेल प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ एक कैदी की सुरक्षा नहीं बल्कि जेल की संपूर्ण व्यवस्था की साख का सवाल है।

तिहाड़ जेल पर फिर उठे सवाल
तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित और सख्त जेलों में से एक माना जाता है। लेकिन इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आकर इसकी साख को चुनौती देती हैं। इससे पहले भी तिहाड़ में मोबाइल फोन, ड्रग्स और जबरन वसूली जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब जब खुद एक चर्चित फिल्म निर्देशक ने धमकियों और वसूली का आरोप लगाया है, तो प्रशासनिक लापरवाही की बहस फिर तेज हो गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News