बीएसएफ के महानिदेशक उत्तरी कमान प्रमुख घटनास्थल पर पहुंचे, हमले में शामिल आतंकियों के खात्मे की बनी रणनीति

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एस. एल. थौसेन ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और केंद्रशासित प्रदेश के दो सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति एवं चुनौतियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ प्रमुख ने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और राजौरी तथा पुंछ आधारित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा संबंधी चर्चा की।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंचे थौसेन ने राजौरी और पुंछ जिलों में अग्रिम रक्षा स्थानों का दौरा किया तथा बीएसएफ की समग्र तैनाती और प्रभुत्व बनाए रखने संबंधी योजना की समीक्षा की। बीएसएफ महानिदेशक ने अपनी यात्रा के दौरान बल के जवानों के साथ बात की और उन्हें हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News