“इस बार डर लग रहा है दुआ कीजिए…” दीपिका कक्कड़ के हेल्थ अपडेट पर शोएब हुए इमोशनल

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क। लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कुछ महीनों पहले स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चलने के बाद से ही अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है लेकिन अब उनका और उनके पति शोएब इब्राहिम का परिवार अगली मेडिकल रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। हाल ही में शोएब ने अपने व्लॉग में दीपिका की लगातार होने वाली जांचों पर चिंता और डर ज़ाहिर किया है जिसके बाद उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

हर दो महीने में ब्लड टेस्ट का डर

एक्टर शोएब इब्राहिम ने बताया कि कैंसर के इलाज के चलते उन्हें अब हर दो या तीन महीने में दीपिका के ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। शोएब ने व्लॉग में कहा, "यह समय हमें डराता है। मुझे उम्मीद है, अल्लाह की कृपा से एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा।" उनकी और दीपिका की आंखों में डर और उम्मीद दोनों साफ नज़र आए। शोएब ने फैंस से एक बार फिर दीपिका के लिए दुआ करने की अपील की। दीपिका के ब्लड सैंपल जमा करा दिए गए हैं और अब ब्लड रिपोर्ट्स का इंतज़ार है।

पेट में था टेनिस बॉल जितना ट्यूमर

दीपिका कक्कड़ ने कुछ महीने पहले ही अपने स्वास्थ्य की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। पेट में अचानक दर्द होने पर जब जंच कराई गई तो पता चला कि वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। उनके पेट में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर पाया गया था। जून महीने में दीपिका की ट्यूमर हटाने की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई थी।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood News (@bolly_newssss)

ट्रीटमेंट से कमजोर हुई इम्युनिटी

दीपिका ने लगातार अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस को अपनी स्वास्थ्य अपडेट दी है:

इम्यूनिटी पर असर: उन्होंने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उनका इम्यूनिटी सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो गया है जिसके चलते एक छोटा सा इन्फेक्शन भी गंभीर रूप ले लेता है। डॉक्टर ने उन्हें अधिक ध्यान रखने की सलाह दी है।

आगे का उपचार: दीपिका ने ऑपरेशन के बाद की कीमोथेरेपी और आगे की ट्रीटमेंट प्लानिंग के अपने अनुभव भी साझा किए हैं।

दीपिका के फैंस और शुभचिंतक उनकी हिम्मत की सराहना करते हुए उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News