PM मोदी के साथ विश्व विजेता टीम इंडिया करेगी ब्रेकफास्ट? आया ये अपडेट

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : 2025 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 5 नवंबर को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। टीम इंडिया ने 2 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया था। यह फाइनल मैच नवी मुंबई में खेला गया था।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम कल मुंबई से दिल्ली पहुंचेगी। खिलाड़ी चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) को इस संबंध में औपचारिक निमंत्रण पत्र मिल चुका है, जिसमें बुधवार को पीएम मोदी और टीम इंडिया की बैठक का जिक्र है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले यह उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हासिल थी। हालांकि, बीसीसीआई सचिव ने स्पष्ट किया है कि अभी तक विक्ट्री परेड को लेकर कोई आधिकारिक योजना नहीं बनाई गई है।

पीएम मोदी ने दी थी बधाई
2 नवंबर को फाइनल जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा, “महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने असाधारण एकजुटता और दृढ़ता दिखाई। हमारे सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक जीत आने वाले चैंपियंस को प्रेरित करेगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News