कांग्रेस गोवा में समान विचारधारा वाले दलों का समर्थन जुटाने की करेगी कोशिश: दिग्विजय सिंह

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 06:36 PM (IST)

पणजी: गोवा विधानसभा के त्रिशंकु की ओर बढने के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि वह बहुमत जुटाने और अगली सरकार बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेगी। पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि हमें अगली सरकार बनाने के लिए अतिरिक्त संख्याबल की जरूरत पड़ी तो हम गोवा फारवार्ड जैसे समान विचारधारा वाली पार्टियों से संपर्क करने में गुरेज नहीं करेंगे।’  

राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से 30 के नतीजे सामने आ चुके हैं। कांग्रेस ने 11 सीटें और सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 सीटें जीती है। बाकी दस सीटों पर भाजपा और कांग्रेस चार-चार सीटों पर आगे चल रही है। इस तटीय राज्य में सामान्य बहुमत का आंकड़ा 21 है। गोवा फारवार्ड के प्रमुख प्रशांत नाइक ने कहा कि पार्टी ने अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं। महज साल पहले अस्तित्व में आयी गोवा फोरवार्ड ने तीन सीटें जीती है और अगली सरकार के गठन में अपनी भूमिका अहम बना ली है। इस दल को भाजपा भी अपने साथ में लाने की कोशिश में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News