Fuel Payment Update: ध्यान दें! तेल भरवाना है तो कैश लाइए, 10 मई से इस राज्य डिजिटल पेमेंट बंद, जानिए क्या है वजह?
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मुंबई और नागपुर के दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप 10 मई से नागपुर में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भरवाने की सोच रहे हैं तो अपनी जेब में नकदी (कैश) जरूर रख लें वरना आपको तेल नहीं मिलेगा। नागपुर के पेट्रोल पंप डीलर्स ने 10 मई से पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट (ऑनलाइन भुगतान) बंद करने का फैसला किया है।
क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला?
पेट्रोल पंप मालिकों को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ रहा है। दरअसल नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की सूचना पर बैंकों ने कई पेट्रोल पंपों के बैंक खाते सीज (जब्त) कर दिए हैं। इसकी वजह यह है कि साइबर अपराधियों ने डिजिटल पेमेंट को अपना नया निशाना बना लिया है।
पिछले कुछ दिनों में साइबर क्रिमिनल्स ने डिजिटल पेमेंट के जरिए धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संदिग्ध बैंक खातों जिनसे धोखाधड़ी के पैसे दूसरे खातों में ट्रांसफर हुए हैं उन्हें सीज करने के आदेश दिए हैं। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल लगातार बैंकों को इस बारे में जानकारी दे रहा है। इसी का खामियाजा अब पेट्रोल पंप मालिकों को भुगतना पड़ रहा है जिनके खातों में लाखों रुपये फंस गए हैं।
यह भी पढ़ें: विधवा से शादी के बाद उसकी बेटी से भी कर सकता है निकाह, इस पड़ोसी देश का अजीब परंपरा
आम आदमी पर पड़ेगा असर
पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी आम ग्राहकों को होगी। आजकल लोग डिजिटल पेमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन अब उन्हें नकदी लेकर जाना होगा। वहीं बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने पर भी चार्ज लगाना शुरू कर दिया है जिससे लोग कम मात्रा में कैश निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Earthquake: भारत के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, सुबह-सुबह कांपी धरती
पेट्रोल डीलर्स का क्या कहना है?
ऑल महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि वे सबसे पहले 10 मई से नागपुर में डिजिटल पेमेंट लेना बंद करेंगे। उन्होंने सरकार से इस मामले का कोई हल निकालने की अपील की है। अगर सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं निकलता है तो आने वाले दिनों में वे पूरे महाराष्ट्र के सभी जिलों के पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट बंद कर देंगे। इसका मतलब है कि भविष्य में आपको पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए कैश पर ही निर्भर रहना पड़ सकता है। इसलिए नागपुर के वाहन चालक 10 मई से पहले अपनी तैयारी कर लें।