Petrol Diesel Price Cut: देश के कई राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन के नए दाम...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखा जा रहा है, और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी जारी है। बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली बदलाव आया। इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.03 फीसदी यानी 0.02 डॉलर का इजाफा हुआ और यह 77.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 फीसदी यानी 0.05 डॉलर गिरकर 79.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भारत में भी इन वैश्विक बदलावों का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ा है। विभिन्न शहरों में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ शहरों में तेल की कीमतें घट गई हैं, वहीं कुछ स्थानों पर बढ़ोतरी हुई है।

गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 95.04 रुपये और डीजल 20 पैसे घटकर 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे घटकर 101.11 रुपये और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में भी पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 94.61 रुपये और डीजल 10 पैसे घटकर 87.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दूसरी ओर, दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 7 और 6 पैसे बढ़कर 95.05 रुपये और 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। जयपुर में भी पेट्रोल की कीमत 31 पैसे बढ़कर 104.46 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

देश के चार प्रमुख महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं, जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News