''मोदी साडा शेर है'': पाकिस्तान ने भारत व PM मोदी की प्रशंसा करने पर अपने यूट्यूबर शोएब और सना कर दिए गायब, फांसी की आशंका !

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:17 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर (Pakistani YouTuber) शोएब चौधरी ( Shoaib Chaudhary)और सना अमजद (Sana Amjad) के दो हफ्तों से लापता होने की खबरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर इन यूट्यूबरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शोएब और सना, जो भारत की सराहना करने वाले वीडियो बनाते थे, के चैनल्स पर लाखों लोग वीडियो देखते थे। हाल ही में, लाहौर में पाकिस्तानी यूट्यूबरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है, जिसके बाद ये दोनों लापता हो गए। सना अमजद का 'मोदी साडा शेर है' शीर्षक वाला वीडियो, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा का जिक्र था, हटा लिया गया था।

 

इस वीडियो के हटने के बाद कई लोग यह दावा करने लगे कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें फांसी दे दी है। शोएब और सना की लापता होने की खबर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर समुदाय में भय का माहौल बना दिया है। उनके लिए की जा रही अपीलों और पाकिस्तानी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बीच, यह देखना बाकी है कि इस मामले का क्या हल निकलेगा। इस घटना ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।

 

हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने यूट्यूबरों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन फांसी देने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे इस्लामाबाद में रहने के कारण लाहौर में FIA के कार्यालय नहीं जा सकीं, लेकिन वे सच बोलने से कभी नहीं हिचकेंगी। शोएब और सना की सलामती के लिए दुनियाभर से अपीलें की जा रही हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अन्य यूट्यूबरों को देश के हालात पर टिप्पणी करने से रोकना है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये यूट्यूबर भारत से पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ करते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News