धोनी की वजह से हुई CSK की हार? इस खिलाड़ी का जमकर फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई की हार के बाद एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन पर बहस छिड़ गई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और CSK के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि अगर धोनी पहले बैटिंग करने आते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

धोनी के देर से आने पर फूटा वॉटसन का गुस्सा

शेन वॉटसन ने जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा, "CSK के फैंस यही देखने आते हैं कि धोनी शानदार शॉट्स खेलें। उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, लेकिन अगर वो थोड़ा पहले आते तो टीम की जीत की संभावना बढ़ सकती थी। मेरा मानना है कि उन्हें रविचंद्रन अश्विन से पहले भेजना चाहिए था।" उन्होंने आगे कहा कि धोनी अगर 15-16 गेंद और खेलते तो शायद टीम को जीत दिला सकते थे। वॉटसन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या सच में धोनी की बैटिंग पोजीशन चेन्नई सुपर किंग्स की हार का कारण बनी?

क्या धोनी की वजह से हारी CSK?

मैच में जब CSK को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब धोनी को 9वें नंबर पर भेजने का फैसला कई फैंस और क्रिकेट पंडितों को समझ नहीं आया। धोनी ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे ये साफ था कि वो फॉर्म में थे। लेकिन जब तक वो मैदान पर आए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। धोनी ने सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लेकिन अगर वो कुछ ओवर पहले क्रीज पर आ जाते तो शायद टीम को जीत दिलाने में सफल हो सकते थे।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की रणनीति पर सवाल

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को इतने निचले क्रम पर भेजकर फैंस और विशेषज्ञों को चौंका दिया। सवाल यह उठता है कि क्या गायकवाड़ को धोनी को ऊपर भेजने का फैसला लेना चाहिए था? शेन वॉटसन ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, "धोनी को मैच की परिस्थिति को देखकर पहले आना चाहिए था। वो जिस फॉर्म में थे, अगर 4-5 ओवर पहले आते तो CSK के जीतने के चांस काफी बढ़ जाते।"

RCB के खिलाफ CSK की हार – कहां हुई गलती?

चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ कि आखिर CSK की हार की असली वजह क्या थी?

  • गलत बैटिंग ऑर्डर – धोनी को 9वें नंबर पर भेजना टीम के लिए महंगा साबित हुआ।

  • मिडिल ऑर्डर की नाकामी – CSK के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी आउट होते गए।

  • RCB की शानदार गेंदबाजी – बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News