''भगवान करें हम पर टिप्पणी करने वालो की रोटी पचती रहे'', धीरेंद्र शास्त्री का अखिलेश यादव पर पलटवार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब एक महीने की विदेश यात्रा के बाद मध्य प्रदेश के छतरपुर लौट आए हैं। विदेश से लौटने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ हुई मारपीट की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को 'बेहद शर्मनाक और निंदनीय' बताया।
राजनीति पर भी बोले शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के आधार पर की जा रही राजनीति की भी आलोचना की। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हमारे जीवन में बोलने से कहीं ज़्यादा सहना पड़ता है। मैंने पहले भी कहा है - आ बैठ मेरे पास, मैं तुझे जीना सिखाऊंगा। कुछ पल मेरे साथ बिता, मैं तुझे दुख और तकलीफें सहना सिखाऊंगा। मैंने बातों से नहीं, रातों से संघर्ष किया है। मैंने हर दर्द सहकर खुद को साधु बनाया है, तभी आज इस स्थान पर खड़ा हूं। यह जीवन आसान नहीं, बल्कि संघर्षों और चुनौतियों से भरा है। हम पर टिप्पणी करने वालो की रोटी पच रही है, भगवान करें उनकी रोटी पचती रहे। लेकिन हम तो सनातन धर्म के लिए ही जीएंगे और उसी के लिए मरेंगे। हम हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे।'
क्या बोले थे अखिलेश यादव?
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'आजकल कथावाचक 50 लाख तक लेते हैं। किसी में ताकत है कि धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर बुला ले। कई कथावाचक तो लाखों रुपए अंडर टेबल लेते हैं। पता करवा लीजिए कि धीरेंद्र शास्त्री तो ऐसा नहीं करते क्या?' इस बयान के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने परोक्ष रूप से जवाब दिया, लेकिन अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया।
जनमदिन पर कैंसर अस्पताल के लिए ईंट का दान मांगा
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन (4 जुलाई) के मौके पर एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि, '4 जुलाई को मेरा जन्मदिन है, और इस दिन हमारी आयु का एक वर्ष और कम हो जाएगा। जन्मदिन पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस अवसर पर कोई उपहार न देकर अस्पताल निर्माण के लिए एक-एक ईंट दान करें। आपका यह छोटा सा योगदान बुंदेलखंड के विकास और कल्याण की मजबूत नींव बनेगा। एक ईंट का दान, बुंदेलखंड के उत्थान की पहचान बनेगा।'
फिजी में बनेगा नया बागेश्वर मठ
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उनकी हालिया विदेश यात्रा का उद्देश्य दुनियाभर में बसे हिंदुओं को एक कतार में जोड़ना था। उन्होंने बताया कि विश्वभर में लगभग 140 करोड़ हिंदू हैं, और उन्हें एकजुट करने का यह प्रयास उसी दिशा में एक कदम है। फिजी में रहने वाले भारतीय मूल के लोग, जो आज भी अपने घरों में तिलक और ध्वज के साथ सनातन संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं, उनके बीच कथा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिजी के प्रधानमंत्री ने भी भाग लिया और बागेश्वर मठ के निर्माण हेतु भूमि प्रदान की। जल्द ही फिजी में बागेश्वर मठ का निर्माण कार्य शुरू होगा।