पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान- कुंभकर्ण के बाद सबसे गहरी नींद में सो रहा हिंदू

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं को "कुंभकर्ण की तरह सोने वाला" बताया है। उनका कहना है कि कुंभकर्ण के बाद गहरी नींद में कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब समय आ गया है कि हिंदू जागें और अपनी एकता को मजबूत करें। यह बयान उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हनुमंत कथा के दौरान दिया।

हिंदू एकता के लिए आह्वान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा के दौरान हिंदू एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि "जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं, तब तक मैं हिंदुओं के लिए बोलूंगा और उनके लिए लड़ूंगा।" शास्त्री ने यह भी कहा कि हिंदू समाज को अब जागना होगा और अपनी एकता को बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को अब अपनी स्थिति में सुधार लाने के लिए जागरूक होना होगा।

यह भी पढ़ें- मानवता हुई शर्मसार, पोते ने दादी को बैट और चप्पलों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO

बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता और सनातन जागृति के लिए एक बड़े कदम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से 29 नवंबर तक बागेश्वर धाम से ओरछा तक एक पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इसके बाद राजस्थान और देश के विभिन्न हिस्सों में और भी पदयात्राएं निकाली जाएंगी, जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक करना और एकजुट करना है।

"हिंदू सो रहे हैं, कुंभकर्ण के बाद सोया है हिंदू"
अपने बयान में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज की हालत बहुत खराब है। उनका कहना था कि "कुंभकर्ण के बाद अगर कोई सोया है, तो वह हिंदू सोया है।" उनका तात्पर्य था कि हिंदू समाज ने अब तक अपनी शक्तियों को ठीक से समझा नहीं है, और अब समय आ गया है कि उसे जागृत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज को अब घर से बाहर निकलकर अपनी ताकत दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें- सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

"अब 'करो या मरो' की बारी"
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि अब "करो या मरो" का वक्त आ गया है क्योंकि भारत पर बहुत बड़ा संकट है। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि अब घर से बाहर निकलकर अपनी एकता दिखानी होगी। इसके लिए वे 5 प्रमुख पदयात्राओं का आयोजन करेंगे। ये पदयात्राएं देशभर में हिंदू समाज को जागरूक करने के लिए निकाली जाएंगी।

आगामी पदयात्राएं
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगामी पदयात्राओं के बारे में बताया। इनमें प्रमुख रूप से:

  1. बागेश्वर धाम से ओरछा – 21 से 29 नवंबर तक

  2. दिल्ली से वृंदावन – आगामी दिनों में

  3. लखनऊ से अयोध्या – जल्द ही शुरू होगी

  4. वेल्लूर से तिरुपति बालाजी – भविष्य में आयोजित की जाएगी

  5. राजस्थान में भी एक पदयात्रा – जल्द ही राजस्थान में पदयात्रा निकाली जाएगी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान और पदयात्राओं के आयोजन से यह साफ है कि वे हिंदू समाज में जागृति और एकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि हिंदू अपने अधिकारों के लिए खड़े हों और अपने समाज को एकजुट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News