Dharmendra Ashes: आंखों में आंसू, चेहरे पर मायूसी लिए धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर निकले पोते करण देओल, सामने आया इमोशनल वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से पूरे परिवार और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल दादा की अस्थियां लेकर श्मशान घाट से बाहर निकले। इसका एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
<
VIDEO | Actor Karan Deol, son of Sunny Deol, was seen carrying the ashes of his grandfather, veteran actor Dharmendra, from Mumbai’s Pawan Hans crematorium.#Dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BZgXdHdj25
>
करण देओल के हाथ में दिखी दादा की अस्थियां
वायरल वीडियो में करण देओल अपनी गाड़ी में बैठे नज़र आ रहे हैं। उनके हाथों में लाल कपड़े में बंधी धर्मेंद्र की अस्थियां हैं। करण इस दौरान एकदम शांत और गहरे दुख में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे से साफ ज़ाहिर है कि 'ही-मैन' के जाने से पूरा परिवार बिखर गया है। धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। अस्पताल में कुछ समय बिताने के बाद वे ठीक हो रहे थे, लेकिन 24 नवंबर सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में मातम छा गया है।
अंतिम संस्कार की जल्दबाजी पर फैंस का गुस्सा
धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके फैंस भी भारी संख्या में जमा थे। अंतिम संस्कार में मीडिया और बाहरी लोगों को एंट्री न मिलने और अचानक जल्दबाज़ी में किए गए अंतिम संस्कार को लेकर फैंस का गुस्सा देओल परिवार पर भी उतर रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े और लोकप्रिय एक्टर का अंतिम संस्कार इतनी अचानक और गुपचुप तरीके से क्यों किया गया?
