दिल्ली से तीन दोस्तों संग मैक्लोडगंज आई घूमने... होटल में हुई खौफनाक दरिंदगी, बॉस के दोस्त और होटल मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की मशहूर पर्यटन स्थल धर्मशाला में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से आई एक युवती के साथ स्थानीय होटल में दुष्कर्म की शिकायत मिली है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पर्यटन के नाम पर पहुंची युवती से शर्मनाक वारदात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली यह युवती अपने तीन साथियों के साथ हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने आई थी। वे पहले ज्वालामुखी मंदिर घूमने गए और उसके बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक होटल में ठहरे। होटल का मालिक पीड़िता के बॉस का दोस्त था, जिसकी वजह से युवती और उसके साथियों को वहां ठहरने में कोई परेशानी नहीं हुई।

अकेले कमरे में हुई वारदात
युवती के अनुसार, घटना वाले दिन उसकी तबीयत खराब थी, इसलिए वह होटल के कमरे में ही थी जबकि उसके दोस्त बाहर घूमने गए। इसी दौरान होटल मालिक के परिचित शुभम ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

कानूनी कार्रवाई और मेडिकल जांच
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। जांच अभी भी जारी है और पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News