बंजारा का खुलासा, अगर न किया होता एनकाउंटर तो आज जिंदा नहीं होते PM मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी और फ़र्जी एनकाउंटरों के मामले में आरोपी डीजी बंजारा ने एक कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि अगर ये एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा नहीं होते। अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बंजारा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जितने भी एनकाउंटर किए वो सब कानून के दायरे में थे। जेल से रिहा होने के बाद बंजारा अभी तक करीब-करीब 56 जन सभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को वो अहमदाबाद में आयोजित की गई एक रोड शो और फिर सम्मान कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस कार्यक्रम में बंजारा को 10 रुपए के सिक्कों से तौला गया और बाद में बंजारा ने मंच से लोगों को संबोधित किया।

बंजारा ने कहा, 'आज से ठीक दस साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उनपर फर्जी एनकाउंटर का आरोप था लेकिन अगर यह सब न किया होता तो आज गुजरात भी कश्मीर बना होता। बता दें कि बंजारा गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हालांकि अभी तक उन्होंने यह खुलासा तो नहीं किया है कि वो अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत किस पार्टी से करेंगे लेकिन उनकी सक्रियता और उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News