राहुल बजाज बोले- हमें मोदी से उम्मीदें, देवगौड़ा तो पिकनिक मनाने गए थे दावोस

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले भारत के प्रमुख उद्योगपतियों ने संरक्षणवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए देश से आज अग्रणी भूमिका निभाने को कहा। वहीं उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा कि हमें मोदी से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि 21 साल बाद कोई भारतीय पीएम दावोस में शामिल हो रहा है। इससे पहले 1997 में एचडी देवगौड़ा यहां पहुंचे थे।

बजाज ने देवगौड़ा के उस दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवगौड़ा इस महत्वपूर्ण दौरे पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। इस बार हम सब पीएम मोदी के आने से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम यहां मंगलवार को भाषण देंगे और हम सब उनको सुनने के लिए को लेकर उत्सपक हैं। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि पीएम की अगुवाई में देश की आर्थिक रफ्तार नई ऊंचाइयों को छुएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News